बालको : 16 मार्च 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )
बीती रात बालको क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने 112 पुलिस वाहन पर अचानक पथराव कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस हमले में वाहन चालक और पुलिसकर्मी किसी तरह बचने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर हमलावर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, बालको चेक पोस्ट लाल घाट में इवेंट नंबर KRB/11 पर सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व सड़क पर पत्थर रखकर राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। सूचना मिलते ही 112 पुलिस वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन वहां छिपे असामाजिक तत्वों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। वाहन में मौजूद चालक और पुलिसकर्मी ने किसी तरह खुद को बचाया और तुरंत इसकी सूचना बालको थाना पुलिस को दी। जब चालक और पुलिसकर्मी रास्ते से पत्थर हटाने लगे, तो हमलावरों ने दोबारा उन पर हमला कर दिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
घटना रात करीब 12:39 बजे की बताई जा रही है। उस समय रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार लोगों पर भी पत्थर फेंके गए, जिससे वे डरकर भाग गए। इसके बाद हमलावरों ने सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर रख दिए, जिससे वाहन चालकों को रुकने पर मजबूर होना पड़ा और उन पर लगातार झाड़ियों से पत्थर फेंके गए।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। राहगीरों ने पुलिस से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई अनहोनी न हो।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बालको थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही, इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509