नरसिंहपुर /मध्यप्रदेश : 15 मार्च 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में शिक्षा विभाग और जिला पंचायत की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां 2014 में दिवंगत हो चुके एक शिक्षक को ही शोकॉज नोटिस भेज दिया गया, जिससे विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, जिला पंचायत सीईओ ने हाल ही में उसरी ग्राम के माध्यमिक एकीकृत स्कूल का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने बच्चों की शिक्षा के स्तर को लेकर असंतोष जताया और सभी शिक्षकों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। लेकिन शिक्षा विभाग ने बिना किसी जांच-पड़ताल के दिवंगत शिक्षक लखन लाल चौधरी के नाम पर भी नोटिस जारी कर दिया।
प्रधानाचार्य सोमती बैरागी की मौजूदगी के बावजूद विभाग ने सीधे मृत शिक्षक को नोटिस भेज दिया, जिससे शिक्षा विभाग की बड़ी चूक उजागर हुई। जब यह मामला सामने आया तो जिला पंचायत सीईओ ने इसे एजुकेशनल पोर्टल पर गलत जानकारी फीड होने की गलती बताया। उन्होंने कहा, “अब इस गलती को सुधार लिया गया है और लापरवाही करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी किए जा रहे हैं। नया पोर्टल आने के बाद इस तरह की समस्याएं नहीं होंगी। जल्द ही BEO के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे।”
इस घटना के बाद प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। अब देखना होगा कि इस गंभीर लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होती है या फिर यह मामला भी सिर्फ बयानबाजी तक ही सीमित रह जाएगा।
ख़बरें और भी…
v1e1dy