रायपुर : 15 मार्च 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )
रंगों, उमंग और क्रिकेट सितारों के संग रायपुर में इस बार की होली बेहद खास रही। इंडिया मास्टर्स लीग के चलते शहर में मौजूद क्रिकेट लीजेंड्स ने होली का जमकर आनंद उठाया। भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और यूसुफ पठान ने इस त्योहार को यादगार बना दिया। राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग जारी है। इसी वजह से भारत के लीजेंड क्रिकेटर्स रायपुर में हैं। इंडिया मास्टर्स की टीम के इन दिग्गजों ने होली पर रायपुर में खूब मस्ती की। वहीं होली के दिन दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
सचिन की पिचकारी और युवराज की सरप्राइज़ होली:
रायपुर के एक रिसॉर्ट में ठहरे इन दिग्गजों ने होली के दिन खूब मस्ती की। सचिन तेंदुलकर ने हाथ में पिचकारी ली और सबसे पहले निशाना बनाया युवराज सिंह को। दिलचस्प बात यह रही कि युवराज अपने कमरे में आराम कर रहे थे, लेकिन सचिन ने टीम के अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके दरवाजे पर दस्तक दी और ‘रूम सर्विस’ बोलकर उन्हें बाहर बुलाया। जैसे ही युवराज ने दरवाजा खोला, सचिन ने उन पर पिचकारी चला दी और फिर रंगों की बौछार कर दी। देखते ही देखते बाकी खिलाड़ियों ने भी युवराज को रंगों में सराबोर कर दिया।
यूसुफ पठान ने सचिन पर उड़ेली रंगों की बाल्टी:
सचिन ने होली की मस्ती में किसी को नहीं छोड़ा। उन्होंने यूसुफ पठान को रंगने की कोशिश की, लेकिन यूसुफ भी कम नहीं थे। मौका मिलते ही उन्होंने सचिन पर रंगों से भरी बाल्टी उड़ेल दी। इसके बाद सभी क्रिकेटर ठहाके लगाकर हंसने लगे और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
स्टेडियम से रिसॉर्ट तक जश्न का माहौल:
इंडिया मास्टर्स टीम के इन लीजेंड्स ने रायपुर में होली का जश्न मनाने के बाद मैदान में भी अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली टीम 16 मार्च को वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी। सेमीफाइनल में सचिन और युवराज ने चौके-छक्के की बरसात कर अपनी पुरानी क्रिकेटिंग प्रतिभा का जलवा बिखेरा था।
क्रिकेट और होली का अनूठा संगम:
क्रिकेट और होली दोनों भारत के दिल के बेहद करीब हैं। जब क्रिकेट के सितारे रंगों में डूबे नजर आए, तो फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं था। यह होली सिर्फ रंगों की नहीं, बल्कि यादों की भी रही, जिसे क्रिकेट प्रेमी सालों तक याद रखेंगे।
इस होली पर क्रिकेटर्स की मस्ती ने साबित कर दिया कि खेल के मैदान से बाहर भी ये सितारे मस्ती और उमंग में किसी से कम नहीं। अब सबकी निगाहें 16 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले पर हैं, जहां इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स आमने-सामने होंगे। क्या सचिन की टीम इस बार चैंपियन बनेगी? यह देखना रोमांचक होगा!