होली के दिन रुद्री बैराज में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी…

धमतरी: 15 मार्च 2025 (संवाददाता)

होली के दिन धमतरी जिले के रुद्री बैराज में एक युवक की लाश तैरती हुई मिली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह वही स्थान है, जहां से महानदी में पानी छोड़ा जाता है। शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला।

रस्सी के सहारे बाहर निकाला शव

गोताखोरों ने पहले शव को रस्सी (डोर) से बांधा और करीब 25 फीट ऊपर पुल तक खींचकर बाहर निकाला। मृतक पूरी तरह फॉर्मल ड्रेस और जूते पहने हुए था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वह पानी में अचानक नहीं गिरा, बल्कि उसने संभवतः खुद छलांग लगाई थी।

मृतक की पहचान, पारिवारिक विवाद की आशंका

पुलिस जांच में मृतक की पहचान कुमार चंद्र राजपुरिया (55), निवासी सिहावा रोड के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक किसी पारिवारिक विवाद के बाद घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। होली के दिन सुबह उसकी लाश बैराज में मिली।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। रुद्री थाना प्रभारी अमित बघेल ने बताया कि फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस आत्महत्या और अन्य संभावित कारणों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *