रायपुर : 15 मार्च 2025 (रिपोर्ट : अनिमेष )
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा आयोजित 2024 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले 76 छात्र-छात्राओं को अभी तक न तो प्रोत्साहन राशि मिली है और न ही हेलीकॉप्टर राइड को लेकर स्थिति स्पष्ट हुई है। सरकार की ओर से इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, जिससे छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों में निराशा है।
टॉपर्स को नहीं मिली प्रोत्साहन राशि
बोर्ड परीक्षा में 10वीं के 73 और 12वीं के 23 विद्यार्थियों ने टॉप किया था। नियमों के अनुसार, टॉप-10 में स्थान पाने वाले प्रत्येक छात्र को 1.50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जानी थी, लेकिन अब तक यह राशि वितरित नहीं की गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सरकार को इस संबंध में पत्र लिखा था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।
हेलीकॉप्टर राइड पर भी अनिश्चितता
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में यह घोषणा की गई थी कि बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड कराई जाएगी। इसके तहत जिलेवार टॉपर्स को 10 मिनट की हेलीकॉप्टर सैर कराई जाती थी, ताकि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जा सके। यह योजना दो साल पहले शुरू की गई थी और छात्रों में इसका खासा उत्साह देखा गया था।
सरकार बदलने के बाद अनिश्चितता
2023 के अंत में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और नई सरकार बनने के बाद इस योजना को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया। अब एक साल बीत चुका है और टॉपर्स को सम्मान समारोह का इंतजार है। इस बीच, 2025 की बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं, जिससे आयोजन की संभावनाएं और कम हो गई हैं।
छात्र-छात्राओं की चिंता
छात्रों का कहना है कि यह योजना उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती थी, लेकिन अब इसकी अनिश्चितता से वे निराश हैं। कई अभिभावकों ने भी सरकार से अपील की है कि इस योजना को जारी रखा जाए और टॉपर्स को उनका हक दिया जाए।
सरकार की ओर से इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन छात्रों को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में कोई सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509
guzc9r