रायपुर : 14 मार्च 2025 (रिपोर्ट राखी श्रीवास्तव )
होली का त्योहार अपने साथ खुशियों, रंगों और सौहार्द्र का संदेश लेकर आता है। इस बार रायपुर के कबीर नगर स्थित अविनाश आशियाना में होली उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएँ दीं।

होली के इस अवसर पर सभी ने मिलकर पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया और एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर त्योहार की मिठास को बढ़ाया। उत्सव के दौरान ढोल-नगाड़ों की धुनों पर लोग झूमते नजर आए, जिससे पूरे माहौल में उमंग और उत्साह का संचार हो गया।

कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने सभी को प्रेम, भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश दिया। बच्चों और युवाओं ने रंगों से खेलते हुए होली के इस शुभ अवसर को और भी खास बना दिया। महिलाओं ने भी समूह में पारंपरिक लोकगीत गाए और होली के रंगों में सराबोर हो गईं। देखे video:
आशियाना अपार्टमेंट के निवासियों ने इस उत्सव को सफल बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की थीं। रंग-गुलाल के साथ ही पानी बचाने के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश भी दिया गया, जिससे यह आयोजन पर्यावरण के अनुकूल रहा। होली उत्सव के इस आयोजन ने सभी के मन में प्रेम, सद्भाव और खुशियों के रंग घोल दिए। समाज के लोगों ने मिलकर इस पर्व को उल्लास और सौहार्द्र के साथ मनाया, जिससे यह आयोजन सभी के लिए यादगार बन गया।
ख़बरों से अपडेट रहने के लिए सबस्क्राईब करें | घंटी पर क्लिक करें :