64 साल बाद होली और जुमे की नमाज एक दिन, देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम…

नई दिल्ली : 14 मार्च 2025 (Sc टीम )

देशभर में आज रंगों का त्योहार होली और इस्लामिक महीने रमजान के पहले जुमे की नमाज एक साथ अदा की जा रही है। यह दुर्लभ संयोग 4 मार्च 1961 के बाद पहली बार हुआ है, यानी 64 साल बाद ऐसा अवसर आया है।

त्योहारों के इस महा-संयोग को देखते हुए देशभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। संवेदनशील राज्यों में पुलिस का फ्लैग मार्च, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और सोशल मीडिया पर सख्त नजर रखी जा रही है।

संवेदनशील इलाकों में खास सतर्कता

उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

  • उत्तर प्रदेश: बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़ और संभल समेत कई जिलों में मस्जिदों को तिरपाल से ढंका गया है, ताकि जुलूस के दौरान किसी भी विवाद की स्थिति न बने।
  • मध्य प्रदेश: इंदौर के महू में मुस्लिम समुदाय से अपील की गई है कि वे मस्जिदों को प्लास्टिक से कवर कर लें, ताकि रंगों से किसी को परेशानी न हो।
  • छत्तीसगढ़: रायपुर में जुमे की नमाज का समय बदला गया है। मस्जिदों में दोपहर 1 बजे की बजाय 2 से 3 बजे के बीच नमाज पढ़ी जाएगी।
  • बिहार: भागलपुर में स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए निगरानी रखी गई। तातारपुर मस्जिद के पास भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नमाज अदा की गई।

रातभर पुलिस रहेगी मुस्तैद

रायपुर पुलिस ने बताया कि शहर में 80 स्थानों पर नाकेबंदी की गई है और 48 घंटे तक पुलिस लगातार गश्त करेगी। पूरे देश में प्रशासन अलर्ट मोड पर है ताकि त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *