रायगढ़ में SBI बैंक के सर्विस मैनेजर से लूटपाट, बदमाश बैंक की चाबियां और नकदी लेकर फरार…

रायगढ़ : 13 मार्च 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र में मंगलवार रात अज्ञात बदमाशों ने एसबीआई बैंक के सर्विस मैनेजर से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने बैंक अधिकारी से मारपीट कर उनका बैग छीन लिया, जिसमें बैंक के मेन गेट और लॉकर की चाबी, बैंक से जुड़े दस्तावेज, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नकदी मौजूद थी।

घर लौटते समय घटी वारदात:

जानकारी के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कोतरा रोड में सर्विस मैनेजर पदस्थ सुमन टोप्पो (37) रोज की तरह मंगलवार रात करीब 9 बजे बैंक से अपने घर सावित्री नगर लौट रहे थे। जैसे ही वे दुर्गा चौक से मेहर गली होकर नाले के पास पहुंचे, दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी एक्टिवा को रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और जेब में रखे पर्स को लूट लिया, जिसमें ₹800 नकद, दो एटीएम कार्ड, दो क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और कार की आरसी मौजूद थी। इसके अलावा, उनका साइड बैग भी छीन लिया गया, जिसमें बैंक के गेट और लॉकर की चाबी सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस:

घटना के तुरंत बाद सुमन टोप्पो ने जूटमिल थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 309(4)-BNS और 309(6)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि लूटपाट के दौरान एक बदमाश अपने साथी को “सोहन” नाम से बुला रहा था, जबकि दूसरा काले रंग की शर्ट पहने हुए था और उसकी उम्र करीब 30-32 साल थी।

बैंक की सुरक्षा पर सवाल:

इस घटना ने बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। बैंक से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों और चाबियों की चोरी से बैंकिंग सुरक्षा को खतरा हो सकता है। पुलिस अब संदिग्धों की तलाश कर रही है और शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *