अंतर्राष्ट्रीय मास्टर लीग टी-20 सेमीफायनल रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 13 और 14 मार्च को,यातायात और पार्किंग व्यवस्था घोषित…

रायपुर : 13 मार्च 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

रायपुर। 13 एवं 14 मार्च 2025 को शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नया रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय मास्टर लीग टी-20 मैच का सेमीफाइनल खेला जाएगा। इस दौरान दर्शकों और खिलाड़ियों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन के लिए रायपुर यातायात पुलिस द्वारा विशेष मार्ग और पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है।

स्टेडियम में प्रतिबंधित वस्तुएं मैच के दौरान स्टेडियम में शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, सूटकेस, लेडीज बैग और कागज के पैकेट ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। दर्शकों को इन नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है।

विभिन्न मार्गों से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था:

  1. रायपुर शहर से: तेलीबांधा थाना तिराहा से नेशनल हाईवे-53 होते हुए सेरीखेड़ी ओवरब्रिज से नया रायपुर मार्ग से स्टेडियम तिराहा, फिर साईं अस्पताल रोड होते हुए साईं अस्पताल पार्किंग एवं सेंध तालाब पार्किंग में वाहन पार्क कर सकते हैं।
  2. बिलासपुर से: बिलासपुर-रायपुर मार्ग से होते हुए धनेली नाला, रिंग रोड-03, विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड जंक्शन, नेशनल हाईवे-53, मंदिर हसौद, नवागांव से स्टेडियम टर्निंग होते हुए पूर्व दिशा स्थित परसदा एवं कोसा पार्किंग में वाहन पार्क कर सकते हैं।
  3. बलौदाबाजार-खरोरा से: बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग से विधानसभा ओवरब्रिज चौक, रिंग रोड-03, विधानसभा चौक, राजू ढाबा, नेशनल हाईवे-53, मंदिर हसौद, नवागांव से स्टेडियम टर्निंग होते हुए परसदा एवं कोसा पार्किंग का उपयोग कर सकते हैं।
  4. जगदलपुर-धमतरी से: अभनपुर से केंद्री, उपरवारा, मंत्रालय चौक, कोटराभाठा, सेंध तालाब होते हुए साईं अस्पताल पार्किंग एवं सेंध तालाब पार्किंग तक पहुंच सकते हैं।
  5. दुर्ग-भिलाई से: टाटीबंध से रिंग रोड-01, पचपेड़ी नाका, तेलीबांधा थाना तिराहा, नेशनल हाईवे-53, सेरीखेड़ी ओवरब्रिज, नया रायपुर मार्ग, स्टेडियम तिराहा, साईं अस्पताल रोड होते हुए सत्य साईं अस्पताल पार्किंग एवं सेंध तालाब पार्किंग का उपयोग कर सकते हैं।
  6. महासमुंद-सरायपाली से: आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग होते हुए पूर्व दिशा स्थित परसदा एवं कोसा पार्किंग में वाहन पार्क कर सकते हैं।

पासधारी वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था: जिन वाहनों को A, B, C, D, R-1, R-2 पास जारी किए गए हैं, वे सेरीखेड़ी ओवरब्रिज से नया रायपुर प्रवेश मार्ग से स्टेडियम टर्निंग, डॉ. खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक, कोटराभाठा चौक से होते हुए स्टेडियम पार्किंग में प्रवेश कर सकते हैं।

मध्यम एवं भारी माल वाहनों पर प्रतिबंध: सेमीफाइनल मैच के दौरान 13 मार्च 2025 को अपराह्न 3:00 बजे से रात्रि 1:00 बजे तक नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर मध्यम एवं भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस रायपुर ने दर्शकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित मार्गों एवं पार्किंग स्थलों का उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन कर सुचारू आवागमन सुनिश्चित करें।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *