होली के रंग में रंगा रायपुर, सीएम और डिप्टी सीएम ने लगाए ठुमके…

रायपुर : 13 मार्च 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़ में होली का रंग हर ओर बिखर रहा है। राजधानी रायपुर में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित कई जनप्रतिनिधि और पत्रकार शामिल हुए। रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नेताओं और पत्रकारों ने मिलकर होली का जश्न मनाया।

सीएम ने बजाया नगाड़ा, डिप्टी सीएम ने लगाए ठुमके:
कार्यक्रम की शुरुआत प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई। सीएम, डिप्टी सीएम और अन्य मंत्रियों को सब्जियों की माला पहनाई गई और गुलाल लगाकर अभिनंदन किया गया। इस रंगीन माहौल में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जमकर नगाड़ा बजाया, जबकि डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री केदार कश्यप मंच पर ठुमके लगाते नजर आए। नेताओं और पत्रकारों ने मिलकर होली के रंगों का आनंद लिया और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।

महापौर को लगता है रंगों से डर!
रायपुर की महापौर मीनल चौबे इस रंगीन माहौल से थोड़ा दूरी बनाकर रखती नजर आईं। जब लोग उन्हें रंग लगाने पहुंचे, तो उन्होंने हाथ जोड़कर मना कर दिया। जब स्वतंत्र छत्तीसगढ़ न्यूज़ ने इसका कारण पूछा तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि उन्हें रंगों से डर लगता है, इसलिए वे होली नहीं खेलतीं। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि वे राजधानी रायपुर को रंग-बिरंगा बनाने का प्रयास करेंगी।

प्रेस क्लब हर साल करता है आयोजन:
रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने बताया कि यह आयोजन पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों को एक मंच पर लाने और सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाने का अवसर प्रदान करता है।

सीएम और डिप्टी सीएम ने दी बधाई:
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “होली रंगों का त्यौहार है। यदि किसी से कोई मनमुटाव या गिले-शिकवे हों, तो उन्हें भुलाकर इस पर्व को खुशियों के साथ मनाएं।” वहीं, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व आपसी प्रेम और सद्भावना को मजबूत करता है।

रायपुर में होली का जोश चरम पर:
राजधानी रायपुर में होली की धूम हर जगह देखने को मिल रही है। बाजारों में रंग-गुलाल, पिचकारियों और मिठाइयों की खूब खरीदारी हो रही है। सड़कों पर युवाओं का हुड़दंग और रंगों से सजी गलियां बता रही हैं कि होली का उत्साह चरम पर है।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *