रतनपुर: 12 मार्च 2025 (Sc टीम)
महामाया मंदिर परिसर मैदान में स्थित दुकानों में मंगलवार देर रात करीब 1 बजे अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
आग लगते ही मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानों में रखा सामान कुछ ही मिनटों में जलने लगा। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि उन्हें पीछे हटना पड़ा। दुकानों का निर्माण त्रिपाल, लकड़ी और लोहे के एंगल से किया गया था, जिससे आग तेजी से फैल गई।
शॉर्ट सर्किट या साजिश? वजह अब तक अज्ञात
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट या किसी शरारती तत्व द्वारा आग लगाने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर किसी प्रकार के सुरक्षा कैमरे या गार्ड की व्यवस्था नहीं थी, जिससे जांच में कठिनाई हो रही है।
दुकानदारों को भारी नुकसान, प्रशासन से सहायता की मांग
इस आगजनी में कई दुकानदारों की गन्ना मशीन, फ्रिज, बड़ा फ्रिजर, बर्तन, कूलर, खाने-पीने की सामग्री, कपड़े और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि उनके व्यवसाय को फिर से खड़ा किया जा सके।
प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार
घटना के बाद प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह इस मामले की जांच कर दोषियों की पहचान करे और पीड़ितों को उचित सहायता प्रदान करे। फिलहाल, प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।