सुकमा से तीन नक्सली सप्लायर गिरफ्तार .

सुकमा : 10 मार्च 2023 (ब्यूरो रिपोर्ट )

बस्तर संभाग के सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता | नक्सलियों के नेटवर्क पर कार्रवाही करते हुवे सुकमा पुलिस ने 3 नक्सल सप्लायरों को गिरफ्तार किया है | जिनके पास से भरी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है | कार्रवाही को लेटर SDOP रोहित शुक्ल ने बताया कि जिले में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सफलता मिली है | दरअसल कोंटा पुलिस को कोंटा थाना क्षेत्र के बेल्पोच्चा क्षेत में नक्सल सप्लायर के मौजूद होने की पक्की सूचना मुखबिर से मिली थी | सटीक सूचना के आधार पर कोंटा थाना से एक विशेष टीम का गठन सूचित स्थान के लिए रवाना किया गया |

जैसे ही पुलिस सूचनानुसार क्षेत्र में पहुंची, पुलिस को देखते ही बेल्पोच्चा के जंगल में कुछ संदिग्ध लोग छिपने लगे | जिनको पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया है | जिनके पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है | SDOP शुक्ला ने बताया कि बरामद सामाग्री के संबंद में आवश्यक दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर पा रहे थे | जिसके तीनो संदिग्धों को पकड़कर कोंटा थाना लाया गया | बारीकी से पूछताछ करने पर बताया कि तीनो नक्सली सहयोगी हैं , और कमेटी के प्रमुख वेट्टीभीमा , हितेश, हूँगा ,कोसी एवं अन्य के समपर्क में निरंतर रहकर न केवल पुलिस सम्बन्धी जानकारियां नक्सलियों को देते थे,बल्कि नक्सलियों के लिए आवश्यक सामग्री जंगल के रस्ते पहुंचाते हैं | ऐसा कहकर जुर्म स्वीकार किया | तीनो के विरुद्ध कोंटा थाना में अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है |

सुरक्षाबल के जवानों ने तीनो नक्सली सप्लायर के कब्जे से 1 मोटर सायकल , बैग ,२ मोबाइल , लियोन बैटरी 20,इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 45 नग, जिलेटिन रॉड 43, कोडेक्स वायर 49 फिट ,इलेक्ट्रिक वायर 1 बण्डल , 1 लाल रंग की नक्सली बैनर जिसमे कोंटा एरिया कमेटी बाकपा माओवादी लिखा हुवा था |