होली और जुमे की नमाज एक दिन, राजनीति गरमाई…

भोपाल/मध्यप्रदेश : 12 मार्च 2025 (SC)

इस साल होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने नमाज के समय में बदलाव की वकालत करते हुए कहा कि “होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज 52 बार होती है, इसलिए समय में बदलाव होना चाहिए।”

मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पलटवार करते हुए कहा कि “नमाज का समय नहीं बदलेगा। पहले भी कई बार होली और जुमा एक दिन आए हैं, और दोनों शांतिपूर्वक संपन्न हुए हैं। जनता ने ऐसी कोई मांग नहीं की है।”

दरअसल, उत्तर प्रदेश में होली के चलते जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। इसी संदर्भ में मध्य प्रदेश में भी बदलाव की मांग उठी है। पर्यटन मंत्री लोधी ने कहा कि “मध्य प्रदेश शांति का टापू है और इसे बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। सामाजिक सौहार्द के लिए समय में बदलाव किया जाना चाहिए।”

हालांकि, इस मुद्दे पर सियासत गर्माती दिख रही है। विपक्ष इसे “ध्रुवीकरण की राजनीति” बता रहा है, जबकि सरकार इसे “सामाजिक समरसता” का मुद्दा मान रही है। अब देखना होगा कि प्रशासन क्या निर्णय लेता है।

ख़बरें और भी :

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *