बॉलीवुड : 11 मार्च 2025 (GBR)
मुंबई: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का होली ट्रैक ‘बम बम भोले’ आखिरकार रिलीज हो गया है। 1 मिनट 50 सेकंड के इस गाने में सलमान खान के जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं, वहीं शेख्सपियर, वाई-ऐश और हुसैन का रैप इसे और भी धमाकेदार बना रहा है।
गाने की शुरुआत में सलमान खान अपने स्वैग के साथ एंट्री लेते हैं और हर मूव में छा जाते हैं। होली के रंगों के बीच उनकी और रश्मिका मंदाना की जोड़ी खूब जम रही है। दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री देखी जा सकती है। हालांकि, पूरे गाने में सलमान और रश्मिका रंगों से दूर नजर आ रहे हैं, जो फैंस के लिए थोड़ा चौंकाने वाला है।
साउथ टच के साथ दिखी ‘सिकंदर’ की कास्ट :
गाने में सिर्फ सलमान और रश्मिका ही नहीं बल्कि फिल्म ‘सिकंदर’ की बाकी कास्ट भी नजर आ रही है। काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी इस गाने में शामिल हैं, जिससे यह और भी भव्य बन गया है। गाने में साउथ इंडियन कल्चर की झलक भी देखने को मिल रही है।
फैंस ने लुटाया प्यार:
गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “बम बम भोले, सिकंदर ब्लॉकबस्टर!” वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, “यह परफेक्ट फैमिली होली सेलिब्रेशन सॉन्ग है।”
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस पहले से ही एक्साइटेड हैं, और ‘बम बम भोले’ गाने ने इस उत्साह को और भी बढ़ा दिया है।