नई दिल्ली : 07 मार्च 2025 (sc टीम)
देश में लाखों युवा आज भी नौकरी की तलाश में हैं और हर वर्ग के लोग अपने-अपने क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं, और इसके समाधान के लिए वे सरकारी और निजी क्षेत्र दोनों में अवसरों का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी पुलिस की नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आप भी पुलिस की नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है।
दरअसल, पंजाब की पुलिस विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी की है। जिसमें विभाग ने 1764 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार punjabpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। ध्यान रहे की आवेदन की अंतिम तारीख 13 मार्च है। यानी इस दिन तक आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 13 मार्च के बाद आवेदन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509