लालपुर थानेदार ने मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ चलाया अभियान, 5 बुलेट पकड़ाया…

रांची : 05 मार्च 2025 (राखी श्रीवास्तव )

लालपुर थाना ने मोहराबादी इलाके में मॉडिफाइड साइलेंसर लागकर चलने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। इस दौरान 5 बुलेट को मोहराबादी में पकड़ा गया। वहीं, सैकड़ों गाड़ियों की जांच भी हुई है। इससे पूर्व परिवहन विभाग की ओर से पहले बुलेट में लगे मॉडिफाइड साइलेंसर का डेसीमल जांच हुआ। जिसमें सबसे ज्यादा आवाज और डेसीमल में अधिक होने वाले साइलेंसर को खुलवाया और गाड़ी को जप्त किया गया है। इतना ही नहीं, गाड़ी मालिकों को सख्त हिदायत दिया गया कि अगली बार से पकड़ाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगे।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *