दुर्ग/भिलाई: 04 मार्च 2025 (SC टीम)
दुर्ग जिले के अंजोरा ढाबा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने आरोप है कि17 फरवरी को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पोलिंग बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी ने गलत परिणाम जारी कर दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने विजेता घोषित प्रत्याशी के बजाय हारे हुए प्रत्याशी को सर्टिफिकेट सौंप दिए।
ग्रामीणों के अनुसार दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 7, 9 और 10 में हारे हुए प्रत्याशियों को विजेता का प्रमाण-पत्र जारी करने वाली गड़बड़ी सामने आई है। उनका आरोप है कि इन वार्डों में अधिक वोट पाने वाले प्रत्याशियों को जानबूझकर हराया गया और हारने वाले उम्मीदवारों को ही प्रमाण-पत्र थमा दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ वार्डों में हारने वाले प्रत्याशियों को लापरवाही या सुनियोजित साजिश के तहत पोलिंग अधिकारियों द्वारा जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया, जबकि असली विजयी उम्मीदवारों को उनकी जीत से वंचित कर दिया गया। इस गड़बड़ी के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509