बहन-भाई ने पिता का पार्थिव शरीर मेकाहारा को दान देकर बने महान कार्य के सहभागी…

रायपुर: 04 मार्च 2025 (SC टीम)

राजधानी के ए. के. श्रीनिवास मूर्ति एवं बहन विजयलक्ष्मी द्वारा उनके पूज्य पिता स्व. श्री ए सुर्यनारायण मूर्ति की अंतिम इच्छा के अनुरूप उनका पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज, रायपुर को दान किया गया। जो चिकित्सा शिक्षा और शोध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया, ताकि आने वाली पीढ़ियों के डॉक्टरों और शोधकर्ताओं को मानव शरीर की संरचना को बेहतर ढंग से समझने में सहायता मिल सके।

बता दें कि स्व. श्री ए सुर्यनारायण मूर्ति (जन्म 10.12.1947 को हुआ था। जो समाजसेवा और मानवता के प्रति समर्पित व्यक्तित्व थे। जिन्होंने जीवनकाल में ही यह संकल्प लिया था कि उनके निधन के उपरांत उनका शरीर मेडिकल शिक्षा के लिए समर्पित किया जाए। परिवार ने उनकी इस महान इच्छा को पूरा कर एक मिसाल प्रस्तुत किया है।

परिवार ने क्या कहा: हमारे पिताजी ने हमें हमेशा सेवा और परोपकार का मार्ग दिखाया। उनके शरीरदान से चिकित्सा क्षेत्र को लाभ मिलेगा, यही हमारे लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है।

मेकाहारा प्रशासन और डॉक्टर ने क्या कहा: इस महान कार्य के लिए परिवार का आभार व्यक्त किया और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। और कहा कि स्व. श्री ए सुर्यनारायण मूर्ति के इस अमूल्य योगदान को नमन करते हुए, हम सभी से अपील करते हैं कि वे भी इस विषय में जागरूकता बढ़ाएं और समाजहित में इस महान कार्य में सहभागी बने ।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *