रायपुर: 04 मार्च 2025 (SC टीम)
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के छठवें दिन विधायक उमेश पटेल ने महतारी वंदन योजना में लाभार्थी हितग्राहियों और फर्जीवाड़े का मुद्दा उठाया। इस दौरान बुजुर्ग महिलाओं की राशि काटे जाने को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। पेशनधारी महिलाओं को महतारी वंदन योजना की तरह देने की मांग को लेकर हंगामा करते हुए विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया। इस पर मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा कि सही कह रहे है। महतारी वंदन का पैसा फर्जी नाम से लिया जा रहा था । अधिकारियों पर और व्यक्ति पर कार्रवाई हुई है।
बुजुर्ग महिलाओं की राशि काटे जाने को लेकर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। प्रश्नकाल के दौरान विधायक उमेश पटेल ने प्रदेश में महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पंजिकृत हितग्राही का मुद्दा सदन में उठाया । उन्होंने पूछा कि क्या वर्तमान में हितग्राहियों की संख्या में कमी आई है? इस योजना में फर्जी नाम से लाभ लेने का मामला भी आया है? ये कहां-कहां संज्ञान में आया है? क्या इसके लिए सत्यापन का कोई नियम है?
इधर, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने महतारी वंदन योजना में मृत्यु के बाद भी भुगतान का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा कि हितग्राही की मृत्यु की जानकारी शासन को कैसे मिलती है, क्योंकि हितग्राही खुद जानकारी दे नहीं सकता, मृत्यु की जानकारी कब तक होती है, उस पैसे की वसूली कैसे होती है?
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509