रायपुर: 03 फरवरी 2025 (sc टीम)
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला इकाई रायपुर कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न हुआ ,जिसमें जिला अध्यक्ष मनीष देवांगन , संगठन मंत्री सुनील नायक (मनोनीत), उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ,नीलकंठ वर्मा ,लक्ष्मी राव सचिव राजेश कुमार सिंह कोषाध्यक्ष मोहित वर्मा सह सचिव गुपेश साहू, नीरज गुप्ता कार्यकारिणी विजय वर्मा, डॉक्टर वंदना काले निर्विरोध निर्वाचित हुए। शेष पदों पर जिला कार्यकारिणी द्वारा मनोनीत किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अवध वर्मा द्वारा निर्वाचित पदाधिकारी की घोषणा की छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के के प्रांतीय कार्यालय में किया गया ।जिला, तहसील विकासखंड के सभी पदाधिकारी को निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रमुख उद्देश्य राष्ट्र हित ,शिक्षा हित ,छात्र हित ,शिक्षक हित,को केंद्र बिंदु रखते हुए पदाधिकारी को संभागीय सचिव ओंकार वर्मा एवं निर्वाचन अधिकारी द्वारा शपथ दिलाया गया ।निर्वाचन कार्यक्रम में , जिला के पदाधिकारी विकासखंड एवं तहसील के पदाधिकारी उपस्थित थे
आगामी कार्य योजना के विषय में चर्चा की गई एवं प्रमुख पदाधिकारीयों के द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509