HNLU में ‘भारत में नए आपराधिक कानूनों का युग’ पर कार्यशाला का सफल आयोजन…

रायपुर : 02 मार्च 2025 ( संपादक )

हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (HNLU), रायपुर और नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम्स, इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड नारकोटिक्स (NACIN) के संयुक्त तत्वावधान में “भारत में नए आपराधिक कानूनों का युग” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 27-28 फरवरी 2025 को किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य कर-संबंधित अपराधों, विधायी संशोधनों, प्रक्रियात्मक परिवर्तनों और प्रवर्तन तंत्रों पर गहन मंथन करना था। इस कार्यशाला में कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें माननीय न्यायमूर्ति पी.एन. प्रकाश (पूर्व न्यायाधीश, मद्रास हाईकोर्ट एवं डिस्टिंग्विश्ड ज्यूरिस्ट प्रोफेसर, HNLU) डॉ. कविता भटनागर (IRS), अतिरिक्त महानिदेशक, NACIN, भोपाल, श्री विजयशंकर नागराजाराव, चेयरमैन- FDPPI एवं प्राइवेसी व डेटा प्रोटेक्शन सलाहकार उपस्थित रहे |

बता दें , कार्यशाला का उद्घाटन 27 फरवरी 2025 को श्री शैलेन्द्र कुमार (IRS), अतिरिक्त निदेशक, NACIN रायपुर के वक्तव्य से हुआ, जिसमें उन्होंने कर प्रशासन और प्रवर्तन तंत्र में हो रहे परिवर्तनों पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए। इसके बाद माननीय न्यायमूर्ति पी.एन. प्रकाश ने दो अहम सत्रों का संचालन किया| पहला नए आपराधिक कानूनों की दिशा: वित्तीय अपराधों, न्याय वितरण और भविष्य के सुधारों पर प्रभाव” दूसरा “आर्थिक अपराधों में न्याय को सुदृढ़ करना: अभियोजन रणनीतियाँ, जांच नैतिकता और न्यायिक अंतर्दृष्टि” का विषय रहा | इन सत्रों में नए आपराधिक कानूनों के व्यावहारिक पहलुओं और उनके न्यायिक प्रभावों पर चर्चा हुई। जिसमे प्रमुख वक्ता क्रमशः श्री शुभम तोमर (सहायक लोक अभियोजक, छत्तीसगढ़) – नए आपराधिक कानूनों के व्यावहारिक अनुप्रयोग एवं डॉ. हिना इलियास (सहायक प्रोफेसर, HNLU) – नए कानूनों की पृष्ठभूमि और उद्देश्य पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किये |

दूसरे दिन डॉ. पर्वेश कुमार राजपूत ने “आतंकवाद, टेरर फाइनेंसिंग और UAPA” पर गहन चर्चा की। उन्होंने गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की व्याख्या करते हुए इसकी प्रवर्तन रणनीतियों को स्पष्ट किया। इसके अलावा, डॉ. प्रियंका धर ने “भारत में साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा ढांचे” पर व्याख्यान दिया। श्री विजयशंकर नागराजाराव ने दो महत्वपूर्ण सत्र लिये | जिनमे डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन (DPDP) अधिनियम, 2023″ एवं “ऑनलाइन धोखाधड़ी और आर्थिक अपराधों की जांच में नए कानूनों का अनुप्रयोग” का विषय रहा |

समापन और निष्कर्ष:

कार्यशाला के समापन समारोह में डॉ. कविता भटनागर (IRS), अतिरिक्त महानिदेशक, NACIN ने कहा कि यह आयोजन कानूनी जागरूकता और प्रवर्तन क्षमताओं को मजबूत करने में बेहद सफल रहा। इस कार्यशाला के सफल समन्वय में HNLU की ओर से डॉ. हिना इलियास और डॉ. पर्वेश कुमार राजपूत, तथा NACIN रायपुर की उप निदेशक सुश्री शिवी सांगवान का विशेष योगदान रहा।

subscribe : www.swatantrachhattisgarh.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *