कवर्धा: 02 मार्च 2023 (SC टीम)
प्रदेश के कवर्धा जिले में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभी पार्षदों ने आज शपथ ग्रहण किया है। इस बीच सांसद संतोष पाण्डेय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे। इस शपथ ग्रहण की खास बात यह थी कि, इस दौरान साधु-संतों की मौजूदगी में अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने पूजा-अर्चना कर शपथ ग्रहण किया।
वहीं इससे पहले ऑटो रिक्शा में बैठकर उन्होंने सपत्नीक प्रमुख मंदिरों में पूजा-अर्चना की और साथ ही गौ माता की पूजा के बाद ऑटो रिक्शा से ही शपथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां पर उन्होंने पूरे विधि-विधान से शपथ ली और अपना पदभार संभाला।
इसके अलावा नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने इस मौके पर शहर को मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देने और विकसित कवर्धा बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने की बात कही है।इस दौरान चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जनप्रिय नेता बताया है, इसके अलावा आगे कहा कि शहर के विकास और वह लोगों की सेवा व चिंता करते हुए कवर्धा नगर पालिका में विकास की नई इबारत लिखने लिखेंगे।
खबरें और भी…