जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी चयन के लिए BJP ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक… 

छत्तीसगढ़: 02 मार्च 2025 (SC टीम)

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अभी जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव होना है. इसकी तैयारियां चल रही हैं। सभी जिलों में दावेदारों की होड़ है. इस बीच भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चयन के लिए जिलेवार पर्यक्षकों की नियुक्ति की है । रायपुर के लिए शिवरतन शर्मा तो दंतेवाड़ा के लिए श्रीनिवासराव मद्दी को नियुक्त किया गया है। 

बता दें कि छत्तीसगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 5 मार्च को चुनाव होना है। इसके लिए राजनीतिक गहमागहमी चल रही है । दावेदार भी राजधानी रायपुर तक की दौड़ लगा रहे हैं । इस बीच प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चयन हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। बीजेपी ने जो सूची जारी की है उसके मुताबिक रायपुर के लिए शिवरतन शर्मा, बलौदाबाजार के लिए रुपकुमारी चौधरी, गरियाबंद के लिए सुरेंद्र पाटनी, महासमुंद के लिए जगन्नाथ पाणिग्रही. धमतरी के लिए मोतीलाल साहू, दुर्ग के लिए गौरीशंकर अग्रवाल, बेमेतरा के लिए भरतलेल वर्मा, बालोद के लिए अजय चंद्राकर, राजनांदगांव के लिए भूपेंद्र सवन्नी, मोहला-मानपुर से नीलू शर्मा, खैरागढ़ के लिए रमेश पटेल नियुक्त किए गए हैं।

इसी क्रम में सुकमा के लिए दिनेश कश्यप, बीजापुर के लिए गौतम गोलच्छा, बिलासपुर के लिए राजीव अग्रवाल, गौरेला-पेंड्रा के लिए एसडी बड़गैया, मुंगेली के लिए प्रहलाद रजक, सक्ती के लिए राजा पांडेय, जांजगीर-चांपा के लिए छगन लाल, कोरबा के लिए धरमलाल कौशिक, सारंगढ़ के लिए उमेश अग्रवाल, रायगढ़ के लिए सियाराम साहू, जशपुर के लिए मेजर अनिल सिंह, सरगुजा के लिए कृष्णा राय, सूरजपुर के लिए अनुराग सिंह देव, बलरामपुर के लिए अखिलेश सोनी,मनेंद्रगढ़ के लिए भीमसेन अग्रवाल और कोरिया के लिए संजय श्रीवास्तव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है ।

खबरें और भी…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *