बॉलीवुड : मोनालिसा
रातों-रात किस्मत कैसे बदलती हैं, ये तो महाकुंभ 2025 में वायरल हुई मोनालिसा से पूछो | जो कभी झुग्गी-झोपड़ी में रहकर माला बेचने का काम करती थीं और महाकुंभ में भी रुद्राक्ष की माला बेचने के लिए पहुंची थी, लेकिन जब कैमरे की नजर उन पर पड़ी तो रातों-रात मोनालिसा सुपरस्टार बन गईं और अब तो मोनालिसा को फिल्म भी ऑफर हो गई है | माला बेचने का काम छोड़कर मोनालिसा अब डांसिंग और एक्टिंग सीखने पर फोकस कर रही हैं | इतना ही नहीं वह पढ़ाई पर भी ध्यान लगा रही हैं | हाल ही में मोनालिसा ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह अभी झांसी नहीं आ सकती क्योंकि वो पढ़ रही हैं |
महाकुंभ 2025 मेले में माला बेचने आई मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं | उनकी खूबसूरत आंखों ने उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया | उनका असली नाम अभी तक किसी को नहीं पता हैं, महाकुंभ मेले में आए यूट्यूबर्स ने उनसे बातचीत की जिसके बाद उनका वीडियो वायरल हो गया और मोनालिसा रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं | इसके बाद उन्होंने माला बेचना छोड़ दिया है और अब वह एक्टिंग और डांसिंग सीख रही हैं | जल्द ही वो डायरी ऑफ मणिपुर फिल्म में नजर आने वाली हैं |