रायपुर : 23 फरवरी 2025
दिन शनिवार 22फरवरी को 12 बजे से 03 बजे तक शुद्ध, कच्चा तेलघानी तेल का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर्माधाम कृष्णा नगर रायपुर में संत कर्मा समाज कल्याण समिति की ओर आयोजित किया गया था। जिसमे इस प्रशिक्षण शिविर को समिति के संस्थापक सदस्य श्री नारायण लाल साहू ने संबोधित करते हुए। कहा कि आज मिलावट की वजह से खाद्य पदार्थों जैसे अनाज, तेल से जो शरीर को हानि हो रहा है। कई बीमारी फैल रही है। इसे ध्यान में रखते हुए। तेल की शुद्धता बहुत जरूरी है।
आगे साहू जी ने कहा कि कच्चा घणी तेल का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण देने आदरणीय श्री डी एन साहू पहुँचे हुए थे। घर घर मे तेल घानी लगाने अनिवार्य है। कहते हैं, शुद्ध तेल उपयोग करने, लघु, कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने, एवँ बेरोजगार को रोजगार से जोड़ने का प्रशिक्षण को माध्यम बताया।
बता दे कि इस ट्रेनिग मे श्री नारायण लाल, मुर्लीधर, रवि शंकर, काशीराम, रविंद कुमार, वशुदेव, तोरण साहू, प्रमोद जी, ललित साहू, अनिलकुंमार, जीवन, दिनदयाल, श्रीमती वंदना साहू, पूर्णिमा, जितेश्वरी, ओंकार लाल, कुंभ जी, उत्तरा कुमार उपस्थित हुए। अधिकांश, लोगों ने अपने अपने घर में स्वयं कच्चा तेल घणी रखने के लिए सहमति दिया। 10 लोगों ने ऑर्डर भी दिया। इस ट्रेनिंग के जरिये सामाजिक जागरूकता पैदा करने मे सहायता भी मिला और स्वच्छ और शुध्द तेल कच्चा घणी तेल के उपयोग को बढ़ावा भी दिया गया। यह जानकारी शहर जिला साहू संघ रायपुर के कार्यवाहक, कर्मा समिति के संस्थापक सदस्य श्री नारायण लाल साहू ने दिया।
Join whatsapp Group: https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG