फर्जी सर्टिफिकेट देकर लिया जल जीवन मिशन का ठेका, विभाग ने किया FIR.

रायपुर : 23 फरवरी 2025 (संपादक)

जल संसाधन विभाग के इंजीनियर हरी मंगल सिह ने ठेकेदार विजय वी सालूंखे पर फर्जी प्रमाण पत्र जमा कर टेंडर लेने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराया है। ठेकेदार पर आरोप है कि पूर्व में जल संसाधन विभाग द्वारा जारी किए गए निविदा में फर्जी प्रमाण पत्र जमा कर टेंडर हासिल किया। विभाग को मिले शिकायत के बाद जांच पड़ताल में ठेकेदार विजय वी सालूंखे को दोषी पाया गया। जिसपर विभाग के द्वारा ठेकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

जल जीवन मिशन के इंजीनियर हरी मंगल सिह ने पुलिस में की गई रिपोर्ट में बताया कि वे निविदा प्रकोष्ठ, जल जीवन मिशन कार्यालय, नीर भवन, रायपुर में एवं परियोजना खंड, रायपुर में कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ हैं। विभाग को मेसर्स विजय वी. सालूंखे, बी-60 टेसरी पार्क के सामने स्ट्रीट रोड, महाराष्ट्र जो वर्तमान में अशोका रतन कॉलोनी, शंकर नगर में रहता है, ने 2023 में विभाग द्वारा जारी किए गए निविदा में मेसर्स विजय वी. सालूंखे के द्वारा फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र, शपथ पत्र के साथ छत्तीसगढ शासन के जल जीवन मिशन के अंतर्गत हरदीभटचौरा, बिलासपुर में समूह जल प्रदाय योजना की निविदा सिस्टम क्रमांक 130987 में प्रस्तुत किया गया। उसने निविदा में गड़बड़ी करते हुए मिशन मोड के कार्य के पूर्णत: बाधा उत्पन्न किया। मेसर्स विजय वी. सालूंखे के प्रोपराईटर विजय वी. सालूंखे के अनुभव प्रमाण पत्र में कराडे नगर परिषद, जिला सतारा, महाराष्ट्र में कार्य किया जाना दर्शित किया गया था। यह प्रमाण पत्र जांच पड़ताल में फर्जी पाया गया। जिस पर विभाग के द्वारा मेसर्स विजय वी सालूंखे के खिलाफ थाना में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले में 420, 467, 468 471 का प्रकरण दर्ज किया है।

Join whatsapp Group: https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *