कोंडागांव: 22 फरवरी 2025 (मनोज शर्मा)
प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार पुलिया से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से फरसगांव अस्पताल भेजा गया।
हादसा नेशनल हाईवे-30 पर फरसगांव थाना क्षेत्र के बड़े मोड़ के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, XUV में छह लोग सवार थे और वे बेंगलुरु से प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान केशकाल क्षेत्र के बड़े मोड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई।
मृतकों में दो लोग शामिल हैं, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। सभी पीड़ित एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं और मूल रूप से बेंगलुरु के रहने वाले हैं।
Join whatsapp Group: https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG