बिलासपुर: 21 फरवरी 2025 (टीम बिलासपुर)
बिलासपुर शहर के मंगला चौक स्थित सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में हुए विस्फोट से हड़कंप मच गया । यह घटना सुबह करीब 10 बजे मंगला रोड स्थित स्कूल में हुई, जब कक्षा 4 की एक छात्रा वॉशरूम गई थी। विस्फोट के कारण 10 वर्षीय छात्रा झुलस गई, जिसे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना स्कूलों में सुरक्षा उपायों की गंभीरता पर सवाल खड़े कर रही है।जानकारी के अनुसार, स्कूल में परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान जब छात्रा वॉशरूम गई और फ्लश दबाया, तो तेज धमाका हुआ. विस्फोट की आवाज सुनकर स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक और स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे और छात्रा को फर्श पर गिरा पाया ।धमाके के कारण उसके पैर, पीठ और बाल झुलस गए. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है ।
घटनास्थल से सिल्वर रंग की एक पैकिंग सामग्री बरामद हुई है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि कोई रासायनिक पदार्थ इसमें रखा गया था। प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पदार्थ संभवतः लैब में उपयोग होने वाला कोई केमिकल हो सकता है। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह किसी की साजिश थी या किसी छात्र की शरारत।
Join whatsapp Group: https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG