मध्यप्रदेश: 21 फरवरी 2025 (एम पी डेस्क)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रशासन अकादमी, भोपाल में आयोजित 89,710 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए ₹224 करोड़ की राशि के अंतरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद प्रदेश में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 89 हजार 710 स्टूडेंट्स को लैपटॉप के पैसे प्रदान किए गए। कुछ स्टूडेंट्स को सीएम ने लैपटॉप सौंपा तो बाकी स्टूडेंट्स के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए। हर हितग्राही को 25-25 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है। इस दौरान सीएम ने कहा कि “काक चेष्टा, वको ध्यानम्…इस श्लोक में संशोधन की जरूरत है। इसमें विद्यार्थी की जगह नेता-अधिकारी होना चाहिए. काग चेष्टा सबके जीवन में जरूरी है।
Join whatsapp Group: https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG