रायपुर : 19 फरवरी 2025
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ बयानबाजी करने के एवज में पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को पार्टी ने नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू ने कुलदीप जुनेजा को यह नोटिस जारी किया, जिसमें जुनेजा से पार्टी विरोधी बयान देने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बता दें हाल ही में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद जुनेजा ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।

इसके अलावा, जब कांग्रेस ने अजीत कुकरेजा की दोबारा पार्टी में वापसी करवाई, तो कुलदीप जुनेजा ने इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उनके तीखे बयान पार्टी नेतृत्व के लिए तकलीफ देने वाले रहे।
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG