रायपुर: 18 फरवरी 2025 (Admin)
VIP रोड स्थित Queen’s Club को सील करने निकली टीम मंगलवार को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। क्लब का 76 लाख रूपए का संपत्ति कर लंबे समय से बकाया है। Club सील करने का आदेश लेकर निकला निगम अमला बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट गया और किसी को भनक तक नहीं लगी ।
दरअसल मामला क्वींस क्लब पर 76 लाख रुपये का बकाया वसूलने निगम की रिकवरी टीम निकली। परंतु क्लब में गए तो जरूर, परंतु 76 लाख रूपए की बकाया राशि न चुकाने के एवज क्लब को सील करने पहुंची टीम केवल एक मौखिक आश्वासन पर वापस लौट गई। यह आश्वासन न तो क्लब के प्रबंधन का था और न ही अधिकारियों का ऊपर से कोई आदेश आया था। पूरी टीम केवल कार्यपालन अभियंता यानी ईई के आश्वासन पर वापस लौट गई। होटल सील करने का आदेश लेकर निकली टीम बिना कार्रवाई किए, केवल EE के आश्वासन पर कैसे वापस लौट गई, यह निगम की कार्यवाही पर बड़ा प्रश्न चिन्ह है।