रायपुर: 18 फरवरी 2025 (Admin)
राजधानी के संगीत प्रेमियों के लिए एक बार फिर आगामी 22 फरवरी को स्थानीय चर्चित मायाराम सुरजन हाल ,रजबन्धा मैदान, रायपुर (छ. ग.) में समय शाम 6.00 बजे एक यादगार सुरमय संध्या आयोजित होने जा रही है। जिसमे दक्षिण भारतीय कलाकारों के द्वारा सुर बिखेरे जाएंगे, जो की RKM म्यूज़िकल ग्रुप के बैनर तले , दक्षिण भारत के महान गायक के.जे. येसुदास, हरिहरन और एस.पी. बालासुब्रमण्यम को समर्पित होगा। कार्यक्रम ” तुझे देखकर जगवाले ” शीर्षक पर आधारित रहेगा। जो प्रतिष्ठित गायक के.जे. येसुदास, हरिहरन और एस.पी. बालासुब्रमण्यम के द्वारा दिए गए अविस्मरणीय गीतों की प्रस्तुति द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
Join whatsapp Group: https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG