जशपुर: 17 फरवरी 2025 (आनंद गुप्ता )
छत्तीसगढ़ के जशपुर में कोतबा चौकी क्षेत्र में सोमवार को गांजा तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से 1 क्विंटल गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार से फर्जी आधार कार्ड, गाड़ी के फर्जी नंबर प्लेट और हूटर भी बरामद हुए हैं। घटना 16 फरवरी की है, जब एसएसपी शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद ब्रेजा कार में भारी मात्रा में गांजा लेकर ओडिशा से जशपुर की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर नाकाबंदी की गई। इस दौरान राजाआमा पुलिया के पास पुलिस ने संदेह होने पर गाड़ियों की जांच शुरू की। जब कार की तलाशी ली गई तो डिक्की और सीट के नीचे चार बोरों में 1 क्विंटल गांजा पाया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने चैतन्य कुमार यादव को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(बी) और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 119(3) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इस गांजे की खेप को ओडिशा से लाकर जशपुर जिले में खपाने की फिराक में था।
Join whatsapp Group: https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG