जगदलपुर: 17 फरवरी 2025 ( टीम)
बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 12 बागी नेताओं को 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) के प्रभारी महामंत्री शेख जाहिर हुसैन ने नगरीय निकाय चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों, पार्टी की छवि धूमिल करने, पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय रूप से चुनाव लड़कर पार्टी को नुकसान पहुंचाने के आरोप में इन नेताओं के खिलाफ यह कार्यवाही की गई। निष्कासित किए गए नेताओं में मनीष गढ़पाले, गौरव तिवारी (राजा), सुखराम नाग, लक्ष्मी राव, ऋतिका डे, साइमा अशरफ, ज्ञानेश्वरी जाधव, गीता नाग, प्रदीप भारती, अनिमा अधिकारी, मनोज ठाकुर और कल्पना मेश्राम शामिल हैं।
Join whatsapp Group: https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG