रायपुर : 17 फरवरी 2025 (सिटी डेस्क)
छत्तीसगढ़ के सभी 10 नगर निगमों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला। इनमें सबसे बड़ी जीत रायपुर से मीनल चौबे की हुई है। बीजेपी के नवनिर्वाचित मेयर की बात करें तो रायपुर से मीनल चौबे के पास करीब 500 ग्राम सोना है।
मीनल चौबे के पास 50 तोला सोना : रायपुर की नवनिर्वाचित मेयर मीनल चौबे के पास 50 तोला (लगभग 500 ग्राम) सोना है, जिसका अनुमानित मूल्य 40 लाख है। पिछले चुनाव के मुकाबले मीनल चौबे की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है। खासकर बैंक में जमा और अचल संपत्तियों के मूल्य में। मीनल चौबे के पास 7 लाख 54 हजार कैश है, जो उनके पति की संपत्ति से अधिक है। मीनल चौबे चुनाव से पहले नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष थी। तीन बार की पार्षद हैं। कई अलग-अलग पदों में रही हैं।
Join whatsapp Group: https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG