पुरानी रंजिश को लेकर घटना को देना चाहता था अंजाम ,पहले ही हुवा गिरफ्तार |

  • एक्टिवा के नंबर प्लेट को निकालकर गाडी की डिक्की में रखे हुवे चाकू लेकर घूमता युवक गिरफ्तार.

रायपुर : 08 मार्च 2023 . वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा होली के त्यौहार पर थाना क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग, बिना नंबर प्लेट के वाहन चेकिंग एवं संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगो को निगरानी में रखने हेतु निर्देशित किया गया था | जिस पर एडिशनल एस.पी. WEST और CSP आजाद चौक के मार्गदर्शन में थाना आमानाका पेट्रोलिंग द्वारा आज दिनांक 08 मार्च 2023 को होली त्यौहार पर क्षेत्र भ्रमण के दौरान बिना नंबर प्लेट के एक्टिवा वाहन में घूमता पाए जाने पर रोक कर वाहन के नंबर प्लेट के बारे में पूछा गया | जो नंबर प्लेट गुमना बताया | जिसके एक्टिवा वाहन की डिग्गी को खोलवाकर चेकिंग किया गया | तो वाहन का नंबर प्लेट और एक बटन दार चाक़ू मिला | चाक़ू के सम्बन्ध में पूछाताछ करने पर किसी के साथ पुरानी रंजिस का होना बताया और उक्त चाक़ू को उसके लिए रखना बताया | जिसे गिरफ्तार कर चाक़ू व एक्टिवा वाहन क्रमांक CG -04 NA 7690 को जब्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया | एवं आमानाका पुलिस द्वारा गंभीर घटना को होने से रोका गया | आरोपी का नाम ओम देवांगन पिता स्व.संतराम देवांगन ,उम्र 18 साल निवासी ,इन्द्रप्रस्थ ,फेस 02 ,ब्लाक बी / 312,थाना .डी.डी.नगर ,रायपुर (छ.ग.) बताया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *