रायपुर : 15 फरवरी 2025 (रायपुर डेस्क )
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल की वार्षिक परीक्षा आज 15 फरवरी से शुरू हो रही है। आज शनिवार को 10 कक्षा का अंग्रेजी का पर्चा होगा। परीक्षा के पहले विद्यार्थियों के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार रेग्युलर स्टूडेंट्स को अपना प्रवेश पत्र और स्कूल से जारी पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। स्टेशनरी आइटम्स में वह अपने साथ पारदर्शी पाउच, पेंसिल बॉक्स, नीला बॉल प्वाइंट पेंन, जेल पेन, स्कैल, राइटिंग पैड और रबर अपने साथ रख सकते हैं।
उन्हें स्कूल के ड्रेस पहनकर परीक्षा केंद्र जाना होगा। प्राइवेट विद्यार्थियों को किसी शासकीय संस्थान से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र और सीबीएसई से जारी प्रवेश पत्र प्रस्तुत करना होगा। प्राइवेट स्टूडेंट कोई भी हल्के रंग के कपड़े पहन सकेंगे। इस बार विद्यार्थियों को एनॉलॉग घड़ी पहनने और परीक्षा के दौरान यदि प्यास लगी तो पारदर्शी पानी का बॉटल लेकर जाने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा जो विद्यार्थी शुगर की बीमारी से प्रभावित या पीड़ित हैं उन्हें अपने साथ दवाई रखने की भी अनुमति दी गई है। इसके अलावा परीक्षार्थी अपना बस पास, मैट्रो कार्ड और पैसे रख सकेंगे।
सीबीएसई के आरएस पांडेय ने बताया कि परीक्षा के दौरान विद्यार्थी अपने साथ लिखित सामग्री, पेपर कटिंग, केल्कुलेटर, पेन ड्राइव, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन या स्कैनर आदि प्रतिबंधित होगा। साथ ही गॉगल, पर्स, हैंड बैग्स, रंगीन पाउच, कोई भी खुला या पैक्ड खाद्य सामग्री नहीं रख सकेंगे। खाद्य सामग्री रखने की अनुमति शुगर के मरीज विद्यार्थियों को होगी। परीक्षा के लिए छात्रों को सुबह 10 बजे तक केंद्र पहुंचना होगा।
Join whatsapp Group: https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG