रायपुर: 14 फरवरी 2025 (रायपुर डेस्क)
राजधानी रायपुर में एक बार फिर गौमांस की तस्करी का खुलासा हुआ है। दरअसल सरोना इलाके के भैंसथान डेयरी में छापा मारकर गौमांस बरामद किया गया। इस कार्रवाई को हिंदू संगठनों ने अंजाम दिया।
पुलिस को भी इस मामलें की सूचना दी गई है। इसके बाद डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुंची है। मोमिनपारा के बाद अब सरोना के भैंसथान में गौमांस मिलने की सूचना मिली थी।
यह भी कहा जा रहा है कि डेयरी में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में गौमांस के साथ-साथ कई मोबाइल फोन्स भी मिले हैं। इतना ही नहीं, वहां से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिससे इस मामले के अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय जुड़ाव की आशंका जताई जा रही है।
Join whatsapp Group: https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG