सूरजपुरः कांचाडांड ने जीता BPL 2025 का खिताब…

सूरजपुर: 14 फरवरी 2025 (सरगुजा डेस्क)

सूरजपुर। जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत बांसापारा लाल मैदान में आयोजित बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का समापन हो गया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बांसापारा और कांचाडांड के बीच खेला गया।

टॉस जीतकर कांचाडांड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 12 ओवरों के निर्धारित इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कांचाडांड की टीम ने 11.3 ओवर में 67 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांसापारा की टीम 11.3 ओवर में केवल 65 रन ही बना सकी। इस तरह से कांचाडांड ने यह मैच 3 रनों से जीत कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।

फाइनल मुकाबले में मैंन ऑफ द मैच बांसापारा के बारेलाल रहे। और मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब कांचाडांड के मिथुन कुमार को दिया गया।
मैच उपरांत विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 25000 रु नगद तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 12000 रुपए नगद का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों और आयोजक समिति के कार्यकर्ताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बीपीएल (बांसापारा प्रीमियर लीग) टूर्नामेंट का आयोजन ग्राम पंचायत बांसापारा के द्वारा किया गया था। आयोजक समिति के द्वारा यह कहा गया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं को खेल का मंच प्रदान करना और उन्हें नशे जैसे बुराइयों से बचाने का प्रयास करना है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि श्री ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, मार्तण्ड साहू, विराट प्रताप सिंह, सौरभ साहू, रामू गोस्वामी, विकास सिन्हा, विनोद शाह, प्रदुमन, चंद्रदेव सिंह, नीतीश साहू, अमन काशी, योगेश पाण्डेय, प्रभात साहू, बारेलाल सिंह, विनय कुमार यादव, अरुण कुमार देवांगन, अक्षय साहू, सत्यम साहू (भोलू), रमन कांशी, देवनारायण सिंह, संतोष सिंह, नयन सिंह, नमन सिंह, धर्मेंद्र चक्रधारी, नितिन कांशी, प्रवीण साहू, विवेक साहू, अजीत साहू, उमेश साहू, जुगेश साहू, संजय सिंह, विशाल कुमार राजवाड़े, सूर्या सिंह, अशोक कांशी, संतोष कांशी, अनिल कांशी, विनय साहू, उजाला ठाकुर, कृष्णा कुमार गुप्ता (कृष), निखिल साहू, मुकेश साहू, आशुतोष पाण्डेय, संजय सिंह, कुंजबिहारी, रवि कांशी, सूरज साहू, प्रफुल्ल कांशी, प्रियांशु कांशी, निर्मल पाण्डेय, शनि चक्रधारी, ज्योतिष कांशी, निखिलेश पाण्डेय, सोनू साहू, संजय सिंह, राजा बाबु देवांगन, ललित राजवाड़े, अशोक गुप्ता, रमेश राजवाड़े, सूरज सिंह, शिव प्रकाश साहू, राम सिंह, सत्यम साहू सहित कई गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

Join whatsapp Group:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *