भिलाई: इंजीनियर के अकाउंट से 5 लाख रुपए गायब, साइबर ठगी का शिकार…

भिलाई/दुर्ग : 14 फरवरी 2025 (रायपुर डेस्क )

भिलाई में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है, जहां CSPTCL (छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड) में सहायक यंत्री अनिल मैथ्यु के बैंक खाते से अचानक 5 लाख रुपए गायब हो गए। अनिल मैथ्यु और उनकी पत्नी एलिजाबेथ के नाम से नेहरू नगर स्थित ICICI बैंक में संयुक्त खाता है। 5 जनवरी को शाम 4 बजे अनिल के मोबाइल पर एक ओटीपी आया और कुछ ही देर में उनके खाते से ₹5,00,029 किसी अन्य अकाउंट में ट्रांसफर हो गए। 

फ्रॉड का पता चलते ही अनिल ने तुरंत बैंक कस्टमर केयर से संपर्क किया, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बावजूद एक महीने तक रकम वापस नहीं हुई, जिसके बाद स्मृति नगर पुलिस चौकी में FIR दर्ज की गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और साइबर ठगों की तलाश कर रही है।

whatsapp group link:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *