बंद हो जाएगी ‘मंईयां सम्मान योजना’: जानें झारखंड के मंत्री ने फंड को लेकर क्या कहा…

झारखंड: 13 फरवरी 2025 (राखी श्रीवास्तव )

झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना मइंया सम्मान योजना की बंद होने की बात सामने आ रही है. झारखंड में विपक्षी दल बीजेपी इस योजना को लेकर लगातार सवाल कर रही है. बीजेपी ने दावा किया है कि राज्य में फंड नहीं है.मइंया सम्मान योजना को लेकर बीजेपी के दावे पर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने दावा किया है कि राज्य में महिलाओं के लिए चलने वाली ‘मंईयां सम्मान योजना’ बिना किसी बाधा के चलती रहेगी. आदिवासी विकास महाकुंभ मेला में झारखंड सरकार में मंत्री चमरा लिंडा ने मंगलवार 11 फरवरी को महिलाओं से वादा किया है. कि मंईयां सम्मान योजना को बंद नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि इस योजना की मदद से महिलाए अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का ध्यान रख पा रही है.

मंत्री चमरा लिंडा ने यह भी कहा कि इस योजना को चलाते रहने के लिए जनजातिया समुदाय का साथ मिल कर काम करना जरूरी है. उन्होंने कहा “पूर्वजों से विरासत में मिली संस्कृति का ध्यान रखें, इसे बचाएं और बढ़ावा दें. क्योंकि यही संस्कृति आदिवासी समुदाय की पहचान है.” एसटी, एससी और पिछड़ा कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि समाज के बेहतर विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है. इसके लिए समाज को एकजुट होकर रहना होगा. शिक्षा ही है, जिससे समाज में जागरूकता लाई जा सकती है. हमारी सरकार आदिवासियों सहित समाज के हर वर्ग के उत्थान की दिशा में काम कर रही है.

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *