WPL 2025: गुजरात- बैंगलोर की टीमें होंगी आमने सामने, स्मृति मंधाना भी आएंगी नजर…

नई दिल्ली : 13 फरवरी 2025 ( दिल्ली डेस्क )

वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा | मौजूदा WPL चैंपियन RCB को अपने खिताब का बचाव करने के लिए पॉजिटिव शुरुआत करने की उम्मीद है | दूसरी ओर गुजरात एशले गार्डनर के नेतृत्व में इस सीजन में अपना पहला खिताब हासिल करने के लिए उत्सुक है | वे पिछले दो सेशन में प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असमर्थ थे |

गुजरात जायंट्स के पास बेथ मूनी, लॉरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड और हरलीन देओल जैसी शानदार टीम है | एशले गार्डनर जो पिछले WPL सेशन में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं, वह भी बल्लेबाजी में गहराई प्रदान करेंगी | गेंदबाजी इकाई की अगुआई मेघना सिंह और शबनम शकील की भारतीय जोड़ी करेगी |

आईपीएल में जो काम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम नहीं कर सकी उसे वूमेंस प्रीम‍ियर लीग में स्‍मृत‍ि मंधाना की अगुआई वाली टीम ने कर द‍िखाया था | मंधाना की कप्‍तानी में आरसीबी टीम पहली बार ट्रॉफी जीतने में सफल रही | बता दें कि गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच महिला प्रीमियर लीग 2025 का मैच शुक्रवार 14 फरवरी को कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा | मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा |

गुजरात जायंट्स की पूरी टीम: एशले गार्डनर (कप्तान), हरलीन देयोल, प्रकाशिका नाइक, बेथ मूनी, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, सयाली सैचरे, डेनिएल गिब्सन, मन्नत कश्यप, शबनम शकील, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, सिमरन शेख, डींड्रा डॉटिन, फोबे लिचफील्ड, तनुजा कंवर |

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम: आशा शोभना जॉय, जोशिता वीजे, ऋचा घोष, डैनी व्याट, कनिका आहूजा, सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, श्रेयंका पाटिल, एलिसे पेरी, प्रेमा रावत, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, राघवी बिस्ट, सोफी डिवाइन, जाग्रवी पवार, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनक्स |

visit: www.swatantrachhattisgarh.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *