हुडदंगी पर लगाम ,पुलिस की तगड़ी नाकेबंदी |

  1. शहर के भीतर 60 से अधिक चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान |
  2. किसी भी प्रकार की संदिग्ध गरिविधियों पर त्वरित कार्यवाही हेतु आई.टी.एम्.एस. सी.सी.टी.वी. कैमरा एवं ड्रोन कैमरों से लगातार की जा रही निगरानी |

रायपुर : 08 मार्च 2023 (जी.भूषण )

प्रशांत अग्रवाल (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ) जिला रायपुर के निर्देशानुसार होली त्यौहार के दौरान शहर में कोई हुड दंग न हो सके / शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु नशे की हालत में वाहन चलाने वाले एवं हुडदंगियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश पर एडिशनल एस.पी. ट्राफिक जयप्रकाश बढ़ई एवं उपपुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के गुरजीत सिंह के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पोलिस रायपुर द्वारा शहर भीतर एवं बाहर प्रमुख मार्गों ,चौक चौराहों पर बेकेटिंग कर चेक पॉइंट लगाए गए हैं | जो लगातार 72 घंटे तक डेट रहेंगे | और नशे वाहन चालाक और हुडदंगी पर कार्यवाही करेंगे | उक्त चेकिंग और कार्यवाही में यातायात के अलावा सम्बंधित थाने से भी बल तैनात है |