मतदान के बीच दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती, मिलिट्री ड्रेस में पहुंचे थे अपराधी…

रायपुर : 11 फरवरी 2025 (भूषण )

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मतदान के दौरान एक बड़ी डकैती की घटना सामने आई है। शहर के बीचों-बीच चार अपराधी मिलिट्री की ड्रेस पहनकर एक घर में घुसे और परिवार को बंधक बनाकर 60 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। आरोपियों ने खुद को ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताया। इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में हुई। पीड़ित वनोहरण वेणु ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपनी जमीन बेची थी और 60 लाख रुपये घर में रखे थे। मंगलवार को चार डकैतों ने मिलिट्री ड्रेस में घर में घुसकर पिस्टल तान दी और पूरे परिवार को बंधक बना लिया। इसके बाद घर में रखी नकदी लेकर भाग निकले।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडिशनल एसपी (क्राइम) संदीप मित्तल ने बताया कि डकैती की सूचना मिलते ही टीम जांच में जुट गई है। डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है और शहर के बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी गई है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

पुलिस को घटना से जुड़ा CCTV फुटेज मिला है। इसमें बदमाश मिलिट्री की वर्दी में घर में घुसते नजर आ रहे हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। दिनदहाड़े हुई इस डकैती से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। पुलिस प्रशासन अब यह जांच कर रहा है कि क्या अपराधियों का कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है या यह सिर्फ सुनियोजित लूट की घटना थी।

देखते रहिये,www.swatantrachhattisgarh.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *