जगदलपुर: 11 फरवरी 2025 (टीम )
नगरीय निकाय चुनाव के तहत जगदलपुर नगर निगम में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी | सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाता लाइन लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किये | महिलाओं और पुरुषों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिखा |
बीजेपी मेयर प्रत्याशी ने किया मतदान: भाजपा के महापौर प्रत्याशी संजय पांडेय ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला | भाजपा प्रत्याशी संजय पांडे ने दावा किया कि ”शहर में भाजपा का माहौल है | जगदलपुर की जनता का विश्वास भाजपा सरकार पर है | कांग्रेस के कार्यकाल से जनता वाकिफ है.”वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदु को लेकर संजय पांडेय ने कहा कि उन्हें मुकाबले में चुनौती नहीं माना | संजय पांडेय ने कहा कि ”शहर के 2 बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स चांदनी चौक और कोतवाली चौक में हैं |12 साल पहले बने कॉम्प्लेक्स की स्थिति खराब है | खंडहर में तब्दील हो रहा है | महापौर बनने के बाद जीर्णोद्धार का काम किया जाएगा और भाजपा की सरकार से बजट बनाकर नया कार्य किया जायेगा.”
वोट देने लाइन में लगे मतदाताओं ने कहा कि लंबे समय से महाराणा प्रताप वार्ड में पानी, नाली और सड़क की समस्या बनी हुई है | कोई इन मांगों पर ध्यान नहीं देता है | इसीलिए वोट डालकर ऐसे प्रत्याशियों को चुनेंगे जो मूलभूत समस्याओं का समाधान करें | ज्यादातार वार्डो में मतदान करने के लिए मतदाता सुबह से ही अपने कामों को छोड़कर पहुंचे हुए थे | कुछ मतदान केंद्रों में EVM में तकनीकी खराबी भी सामने आई थी | जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र के महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक 47 में ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आई थी | खराबी के कारण सुबह 8 बजे से 9 बजे तक एक भी वोट मतदान केंद्र में नहीं पड़ा, ना ही मतदान शुरू हुआ था | यह मतदान केंद्र क्रमांक 119 पूर्व माध्यमिक शाला नवीन कंगोली एसएएफ परपा में स्थित है |
देखते रहिये,www.swatantrachhattisgarh.com