रायपुर : 10 फरवरी 2025
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए कल 11 फरवरी को मतदान होना है | इसके लिए मतदान सामग्री के साथ मतदान दल अपने अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रहे हैं | प्रदेश में 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों सहित 173 निकायों में एक चरण में चुनाव हो रहे हैं |
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया | उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के तहत वोटिंग से पहले बिलासपुर का दौरा किया | यहां उन्होंने कोनी में तैयार किए गए स्ट्रॉन्ग रूम में अधिकारियों की बैठक ली. उसके बाद वोटिंग की तैयारियों का जायजा लिया. वोटिंग की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने संतोष जताया |
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने भी जिला प्रशासन को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों, पुलिस बल को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत तैयारियों के निर्देश दिए.
रायपुर नगर निगम चुनाव: रायपुर के सेजबाहर स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में निगम के 70 वार्डों के लिए मतदान सामग्री का वितरण सुबह से किया जा रहा है | 70 वार्डों में लगभग 1200 बूथ बनाए गए हैं | नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा |
देखते रहिये ,www.swatantrachhattisgarh.com