असम: 10 फरवरी 2025
समय रैना के कॉमेडी शो इंडिया गोट लेटेंट में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के भद्दे कमेंट को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब गुवाहाटी में रणवीर अल्लाहबादिया के अलावा समय रैना आशीष चंचलानी समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘आज गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर्स, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नामक एक शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।’