जाम में फंसे सांसद महोदय को आया गुस्सा, थाने में TI को जमकर लताड़ा…

कांकेर : 10 फरवरी 2025

छत्तीसगढ़ के कांकेर में बीजेपी सांसद भोजराज नाग एक घंटे तक जाम में फंसने से नाराज बीजेपी सांसद भोजराज नाम थाना प्रभारी पर भड़क गए | उन्होंने पहले सड़क पर फिर टीआई में लताड़ लगाई | मामले का वीडियो भी सामने आया है जो वायरल हो रहा है | वीडियो में सांसद टीआई को गुस्से में लताड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं |  गाड़ियों की चेकिंग की वजह से जाम लग गया था, जिसमें सांसद भोजराज नाग की गाड़ी फंस गई थी |

दरअसल, रविवार की रात 10 बजे माइंस से आ रही गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. जिस वजह से भानुप्रतापपुर में जाम लग गया था. किसी कार्यक्रम से लौट रहे सांसद भोजराज नाग की गाड़ी भी जाम में फंस गई।.उन्होंने भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख को मौके पर आने कहा. टीआई को भी मौके पर पहुंचने में समय लग गया. नाराज सांसद ने मौके पर टीआई की क्लास लगा लगा दी.

टीआई के मौके पर पहुंचने पर नाराज सांसद ने मौके पर ही टीआई की क्लास लगा दी | सांसद ने कहा कि वीआईपी गाड़ी को 1 घंटे से खड़े कर मजाकर बना दिए हो. माइंस की गाड़ियों को रोककर वसूली करते हो | इसके बाद सांसद ने एसपी से शिकायत की बात कहते हुए उन्हीं के थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई |

देखते रहिये ,www.swatantrachhattisgarh.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *