छत्तीसगढ़: खातों में आएंगे 12 हजार करोड़, CM साय ने सभा में की बड़ी घोषणा…

चिरमिरी /मनेन्द्रगढ़ : 07 फरवरी 2025 ( टीम स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़ में किसानों को धान खरीदी के अंतर की राशि जारी कर दी गई है | शुक्रवार को चिरमिरी की सभा में सीएम विष्णुदेवा साय ने यह जानकारी दी | 27 लाख किसानों को 12 हजार करोड़ एकमुश्त भुगतान किया गया है | तीन-चार दिन में किसानों के खाते में राशि पहुंच जाएगी | धान खरीदी को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव के बयान दीपक बैज की प्रतिक्रिया, कहा- 3100 रुपए में कहकर 2300 रुपए में बीजेपी ने धान खरीदी किया | जबकि एकमुश्त 3100 रुपए देने का वादा बीजेपी ने किया था | धान उठाव अभी भी नहीं हो पा रहा है | धान खरीदी निर्धारित लक्ष्य इतना नहीं हो पाया | अरुण साव को अध्ययन करना चाहिए, किसानों के लिए कांग्रेस ने जो वादा किए हमने पूरा किया | बीजेपी तो एक साल में ही हांफने लग गई है |

follow us on channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q follow us on facebookhttps://www.facebook.com/share/166C8TLDZZ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *