रायपुर: 07 फरवरी 2025 (टीम स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
रायपुर के आरंग स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल (KPS) में पैरेंट्स ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि बच्चों का एडमिशन CBSE बोर्ड की पढ़ाई के नाम पर कराया गया, लेकिन अब 5वीं और 8वीं क्लास के बच्चों को CG बोर्ड के तहत परीक्षा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
पैरेंट्स गौरव चंद्राकर और तिलक देवांगन ने बताया कि स्कूल ने एडमिशन के वक्त CBSE से मान्यता होने की बात कही थी। इसी भरोसे पर उन्होंने अपने बच्चों को इस स्कूल में दाखिला दिलाया और महंगी फीस भी भरी। पूरा साल CBSE पैटर्न पर पढ़ाई करवाई गई, लेकिन अब अचानक CG बोर्ड से परीक्षा दिलाने का फरमान जारी कर दिया गया।
पैरेंट्स का कहना है कि CBSE और CG बोर्ड का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न अलग होता है। ऐसे में, जब बच्चे पूरे साल CBSE पाठ्यक्रम से पढ़ाई कर चुके हैं, तो वे CG बोर्ड की परीक्षा कैसे दे पाएंगे? पैरेंट्स ने इसे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया और स्कूल प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया।
क्या बोले स्कूल संचालक? इस मामले में केपीएस स्कूल के संचालक अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि जो होम एग्जाम है उसे होल्ड पर रखा जाएगा। जो CG बोर्ड का एग्जाम रहेगा जिसका टाइम टेबल आया है बच्चे इस एग्जाम को देंगे। अगले सत्र से बच्चों को नवा रायपुर स्थित स्कूल की ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई का जो नुकसान होगा उसे एक्स्ट्रा क्लास लगाकर कवर करवाया जाएगा।
डीईओ क्या बोले:वहीं रायपुर DEO का कहना है कि स्कूल को नोटिस दिया जा रहा है। इस मामले में रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल ने कहा कि कृष्णा पब्लिक स्कूल आरंग में जो समस्या आई है, फिलहाल उसकी डिटेल जानकारी नहीं है। इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन को नोटिस भी दिया जा रहा है। जिससे स्थिति साफ हो पाएगी।
इस मामले में पैरेंट्स की मांग है कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को अपने दूसरे ब्रांच से CBSE की परीक्षा दिलवाए। इस पर रायपुर DEO का कहना है कि यदि बच्चा साल भर एक स्कूल में पढ़ रहा है तो यह नियम के खिलाफ है कि वह परीक्षा स्कूल के किसी दूसरे जगह से दे।
खबरों से अपडेट रहने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर follow कर सकते हैं।
follow us on channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q follow us on facebook: https://www.facebook.com/share/166C8TLDZZ